27 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल

Must read

बेलहरा, बाराबंकी: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जिगनी गांव के पास सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे (road accident) में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी सूरतगंज भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने करन (22) और तोहीद (20) को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में घायल किस्मतुल और अंकुल (25) की हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि मासूम अरहान (5) और हजारी (23) का इलाज सूरतगंज में चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तोहीद अपनी चाची किस्मतुल और भतीजे अरहान के साथ रिश्तेदारी से लौट रहा था। जिगनी गांव के पास उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर देवरिया विवेकपुर के करन, अंकुल और हजारी की बाइक से हो गई। हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article