27 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

पुरानी रंजिश में दो युवकों ने मोहल्ले के युवक को डंडों से पीटा, केस दर्ज

Must read

पीलीभीत: नगर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद (Mohalla Durga Prasad) में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने एक युवक पर डंडों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) भेजा गया है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपित युवकों के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी करन मिश्रा पुत्र रामबहादुर मिश्रा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि कुछ वर्ष पूर्व मोहल्ले के ही दो युवकों से उसकी कहासुनी हो गई थी। तब कुछ मोहल्ले के संभ्रांत लोगों ने आपसी समझौता करा दिया था। लेकिन इसके बावजूद दोनों युवक उसे रंजिशन निशाना बनाने की फिराक में थे।

पीड़ित के अनुसार बीते दिन जब वह मोहल्ले से गुजर रहा था, तभी उक्त दोनों युवकों ने उसकी घेराबंदी कर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article