– दो दिन पहले भी हुई थी चोरी, कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश
कंपिल (फर्रुखाबाद): नगर के मोहल्ला चौधरियान (Mohalla Chowdhary) में सोमवार की रात भैंस (buffalo) चोरी का प्रयास करते दो चोरों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। आक्रोशित लोगों ने चोरों (thieves) की जमकर धुनाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना तब हुई जब मोहल्ले के निवासी सर्वेश राठौर रात में घर के पास बने अपने घेर में सो रहे थे।
घटना के अनुसार, देर रात दो चोरों ने घेर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर बंधी भैंस को चुराने की कोशिश की। इसी दौरान आहट पाकर सर्वेश जाग गए और शोर मचाया। पकड़े जाने के डर से दोनों चोर पास ही रहने वाले आशाराम के दरवाजे पर लेटकर शराब के नशे में होने का बहाना बनाने लगे। सर्वेश की चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों चोरों को पकड़कर उनकी पिटाई की।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को थाने ले गई। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। दो दिन पहले पट्टी मदारी निवासी संतोष सैनी की भैंस भी घर के बाहर से लोडर में लादकर चोर ले गए थे। लेकिन पुलिस उस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई। वहीं बहबलपुर गांव में भी हाल ही में एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था, लेकिन पुलिस ने उसे ‘मनचला’ बताकर छोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने कहा कि पकड़ा गया युवक शराब के नशे में था और दरवाजे पर लेटा हुआ मिला। मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।