23.5 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

ईयरफोन लगाकर ट्रैक पर टहल रहे दो छात्र ट्रेन से कटे

Must read

– हॉस्टल से कॉपी खरीदने निकले थे
– अब बस उसकी यादें साथ रहेंगी।

लखनऊ: ट्रेन (train) की चपेट में आने से दो छात्रों (Two students) की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आया है कि दोनों छात्र इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन के किनारे चल रहे थे। इयरफोन लगा होने के कारण ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए और हादसे का शिकार हो गए।

घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे बीकेटी थाना क्षेत्र के मामपुर रेलवे क्रासिंग के पास हुई। मृतकों की पहचान देवा, बाराबंकी निवासी अक्षत मौर्या (18) पुत्र अतुल मौर्या और पुखरा पुरवा, हरगांव सीतापुर निवासी करण पटेल (18) पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई। दोनों छात्र अपने मां-बाप के इकलौते बेटे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन करके साक्ष्य एकत्र किया।

एसीपी बीकेटी अमोल मुर्कुट के मुताबिक, दोनों छात्र एसआर ग्लोबल कॉलेज में 12वीं के छात्र थे। अक्षत कॉलेज के हॉस्टल में रहता था। करन फैजुल्लागंज में किराए के कमरे में रहता था। मंगलवार रात अक्षत करन से मिलने आया था। दोनों बीकेटी थाना क्षेत्र के मामपुर रेलवे क्रासिंग के पास टहल रहे थे। इस बीच ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। दोनों छात्र अपने मां-बाप के इकलौते बेटे थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article