– काटिना गांव में विवाद के बाद युवक गंभीर रूप से घायल
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम काटिना मानिकपुर (Village Katina Manikpur), पोस्ट कान्हेपुर निवासी सरमन के पुत्र ज्ञान प्रताप ने दो लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकी का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है।
प्रार्थी के अनुसार, 14 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 7 बजे उसका भाई गीतम केले की ठेली लगाकर घर लौट रहा था। गली संकरी होने के कारण ठेली का एक सिरा अजब सिंह से लग गया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और अजब सिंह व सोबरन सिंह पत्नी राममूर्ति ने गाली-गलौज करते हुए गीतम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मारपीट में गीतम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ और दो पसलियाँ टूट गईं। गांव के ही नरेंद्र पुत्र रामचंद्र और बब्लू पुत्र रामऔतार ने बीच-बचाव कर किसी तरह उसे बचाया।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल डॉ. राम मनोहर लोहिया में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और निष्पक्ष जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


