नवाबगंज: कोतवाली मोहम्दाबाद के गांव गैसिंगपुर निवासी मोहित कुमार अपने साथी राहुल के साथ रविवार परिवार की एक युवती की गोद भराई की रस्म में शामिल होने नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बराकेशव गए थे। शाम लगभग साढ़े सात बजे वापस घर जाने के लिए दोनों युवक बाइक (biker) से निकले। जैसे ही मोहित की बाइक गांव नगला उम्मेद के पास पहुंची वैसे ही सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेक्टर (tractor) ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से मोहित और राहुल बाइक समेत सड़क पर गिर गए। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को देखा तो दोनों युवक की मौत हो चुकी थी। लोगों ने पुलिस को घटना जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर मिले ट्रेक्टर को पुलिस ने पकड़कर थाने में खड़ा करा लिया।
घटना स्थल पर मिले शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। शवों को उठाने को लेकर मृतकों के गांव वालों और पुलिस की काफी देर नोंकझोंक हुई। गांव वालों का कहना था कि मृतक के परिजन आ जाए तब शब को ले जाना। लेकिन पुलिस ने जबरदस्ती शव को ट्रेक्टर मंगवाकर उसमें रखे। मौके पर नवाबगंज पुलिस, शमसाबाद पुलिस, मोहम्दाबाद पुलिस, सीओ मोहम्दाबाद अजय वर्मा मौजूद रहे।


