30.1 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

हरदोई में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन युवकों की मौत, 3 घायल

Must read

हरदोई: यूपी के Hardoi जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर (motorcycles collided) में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग लड़की और एक बुजुर्ग महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए। इस घटना की खबर लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

क्षेत्राधिकारी (नगर) अंकित मिश्रा ने बताया कि यह दुर्घटना कल देर रात हरदोई-लखनऊ मार्ग पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पराग डेयरी के पास हुई। इसके आगे उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के बरगदिया गाँव निवासी सोनेलाल (22) और राजन (23) मजदूरी करते थे और देर रात घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया, दूसरी ओर, सुरसा थाना क्षेत्र के तरड़वा गाँव निवासी आदित्य (25) और उसकी माँ श्यामवती अपनी दो साल की बेटी शिवांशी को दवा दिलाने हरदोई के एक डॉक्टर के पास जा रहे थे।

सीओ ने बताया कि पराग डेयरी के पास दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। उन्होंने बताया, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के इंजन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने सोनेलाल, राजन और आदित्य को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आदित्य की बेटी शिवांशी और माँ श्यामवती का संयुक्त चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article