पांच पहले गए जेल,20 थे नामजद
गोला गोकर्णनाथ-खीरी: हैदराबाद थाना (Hyderabad police station) क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर में एक माह पहले लड़को के विवाद में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के दो नामजद आरोपघ शोहराब उर्फ महताब व कफील को पुलिस नें गिरफ्तार कर की विधिक करवाई।
मालूम हो कि इस घटना में दोनों पक्षों के नौ लोगों के घायल होने के मामले में पुलिस ने 20 लोगों के विरुद्ध प्राणघातक हमला करने,वलवा आदि का क्रॉस मामला दर्ज किया था। पुलिस ने एक पक्ष के वादी सिराजुद्दीन की तहरीर पर सोहराब, कफील, अरशद खान, आफताब, आफाक शकील खान, दूसरे पक्ष के वादी आफताब की तहरीर पर शकील खान, जुबेर खान, सिराजुद्दीन, वसीम,आजम खान, परवेज,उस्मान, लुकमान,अयान, अम्मान, रकीब, कलीम खान,सादमैन, आमिर के विरुद्ध धारदार हथियारों से हमला करने का मामला दर्ज किया था।
यह विवाद बच्चों को लेकर गांव में ही लगे इंटरलॉकिंग प्लांट पर हुआ था।जिसमें नौ घायलों में से तीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया था।इसमें से पांच को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।