28 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

मंदिर के दानपात्र से ₹25,000 की चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

Must read

– रहीमनगर ओम कालेश्वर महादेव मंदिर में हुई थी वारदात
– चौकी रहीमनगर पुलिस की तत्परता से हुआ खुलासा

लखनऊ: ओम कालेश्वर महादेव मंदिर, रहीमनगर में दानपात्र से ₹25,000 की चोरी के मामले में थाना महानगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार (arrested) कर मामले का सफल अनावरण किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक का संबंध लखनऊ और दूसरे का बाराबंकी से है। इंस्पेक्टर महानगर ने बताया कि रहीमनगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलशाद चौधरी, उपनिरीक्षक विशाल पांडेय, कांस्टेबल आलोक और प्रवीण कुमार की टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सूरज वर्मा (उम्र 28 वर्ष), निवासी तकरोही, थाना इंदिरानगर, लखनऊ और शमीम (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम चनापुर मौज लाइन, थाना रामनगर, बाराबंकी शामिल हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को अकबर नगर स्थित उनके अस्थायी निवास से गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलशाद चौधरी के अनुसार, सूरज वर्मा अपने भाई की गाड़ी किराए पर चलाता है और उसी ने इस चोरी की योजना बनाकर शमीम के साथ मिलकर मंदिर में दानपात्र का ताला तोड़कर रुपये चुराए थे।

दोनों के पास से क्रमशः ₹1,300 और ₹1,350 नगद बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त वाहन—एक सफेद मारुति सुजुकी इको (UP32ZN3527)—भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले में विस्तृत विवेचना जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article