फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिग बच्चियों (minor girls) के अचानक लापता होने के बाद पुलिस की सतर्कता और तत्परता से उन्हें सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11:30 बजे प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार को शमशुद्दीन पुत्र नौती खान (कस्बा गुरसहायगंज, कन्नौज) ने सूचना दी कि उनके भाई ताहिर की दो नाबालिग पुत्रियां, 8 वर्षीय गुलजार और 6 वर्षीय सलोनी, फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर कानपुर-अनवरगंज एक्सप्रेस के लिए प्रतीक्षा कर रही थीं। इसी दौरान दोनों अचानक गायब हो गईं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रेलवे पुलिस अपने दल-बल के साथ स्टेशन पहुंचे और सघन तलाशी अभियान चलाया। प्लेटफार्मों और रेलवे परिसर के सभी संभावित स्थानों की चेकिंग की गई।
पुलिस की मुस्तैदी का परिणाम यह हुआ कि कुछ ही समय में दोनों बच्चियां प्लेटफार्म नंबर 5 से सकुशल बरामद कर ली गईं। उन्हें थाने लाया गया, जहां औपचारिकताएं पूरी कर उनके ताऊ शमशुद्दीन और अन्य परिजनों के सुपुर्द किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि स्टेशन पर गुमशुदा बच्चों या सामान की शिकायत मिलते ही तत्काल सर्च अभियान चलाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि स्टेशन परिसर में बच्चों पर विशेष ध्यान दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित करें।


