कौशांबी: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) जिले में दो अलग-अलग जगहों पर बड़े हादसे (major accidents) हुए है, जिनमें एक मां और उसकी छोटी बेटी समेत चार लोगों की जान चली गई। पहली घटना में, रविवार सुबह दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर सिराथू रेलवे स्टेशन पर भार्गू एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला और उसकी सात वर्षीय बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान काडा धाम क्षेत्र के गौसपुर नवावां गांव की निवासी बानो (32) और उनकी बेटी हमीरा के रूप में हुई है।
खबरों के अनुसार, बानो के पति जाहिद खान सऊदी अरब में काम करते हैं। रविवार सुबह बानो अपनी बेटी के साथ कानपुर जाने वाली चौरी चौरा एक्सप्रेस पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 2 पर रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी कानपुर से प्रयागराज जा रही भार्गू एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची, कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई और स्टेशन पर भीड़ जमा हो गई।
एक अन्य घटना में, शनिवार रात को पैंसा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिराथू-धाटा मार्ग पर अनेथा गांव के मोड़ के पास बांस से लदा एक ट्रैक्टर पलट जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान फतेहपुर जिले के धाटा पुलिस थाना क्षेत्र के जाम गांव निवासी सुखराम के पुत्र अर्जुन (35) और कोखराज पुलिस थाना क्षेत्र के अंधावा गांव निवासी पन्नालाल के पुत्र सुरेश (40) के रूप में हुई है।
घायलों में ट्रैक्टर चालक राम सजीवन के पुत्र वीरेंद्र कुमार और फतेहकापुरा निवासी प्रवेश कुमार शामिल हैं। यह समूह रायबरेली बांस ले जा रहा था, तभी गांव के मोड़ पर ट्रैक्टर अचानक पलट गया, जिससे अर्जुन और सुरेश ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिराथू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बाद में मंझनपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इन घटनाओं के बाद, शोक संतप्त परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे और पूरा इलाका शोक में डूब गया। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।


