उन्नाव | (ब्यूरो रिपोर्ट) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। लखनऊ से आगरा जा रही एक पिकअप गाड़ी अज्ञात वाहन से पीछे से टकरा गई, जिससे पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में अयोध्या जिले के निवासी रमेश कुमार और बेचूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के शव वाहन में बुरी तरह फंसे रह गए, जिन्हें पिकअप को काटकर बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही बेहटा मुजावर पुलिस थाना और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
अज्ञात वाहन की तलाश जारी
हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व टोल नाकों की जांच कर रही है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को अंतिम क्रियाकर्म हेतु सौंपने की प्रक्रिया जारी है।