वाशिंगटन: वाशिंगटन डी.सी. में यहूदी संग्रहालय के समीप बुधवार देर रात दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों की हत्या कर दी गई। यह जानकारी अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने दी।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बुधवार रात वाशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के समीप दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों की निर्मम हत्या कर दी गई।”
मीडिया के अनुसार, दोनों की हत्या गोली मारकर की गई। सुश्री नोएम ने कहा, “हम सक्रियता से जांच कर रहे हैं तथा अधिक जानकारी साझा करने के लिए काम कर रहे हैं।”