30.8 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

कार की जोरदार टक्कर से दो घायल, हालत गंभीर मेडिकल कॉलेज रिफर

Must read

गोंडा: गोंडा जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत बेलवा चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसे (road accidents) में बाइक सवार दो लोग कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल पुलिस वह स्थानिय लोगों की सहायता से गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलवा चौराहे पर रविवार को बलरामपुर की तरफ से आ रही क्रेटॉ कार बाइक से जा रहे सोनू उम्र करीब 30 वर्ष व अजीत उम्र करीब 15 वर्ष को सामने से जोरदार टक्कर मार दी बताया जाता है कि दोनो लोग अपने घर सुभागपुर नए पुरवा से बाजार खरीदारी करने के लिए जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

वहीं स्थानीय लोगों का मानना है की टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सवार करीब डेढ़ सौ मीटर दूर जा गिरे इसके बाद सोनू के पेट में बाइक की हैंडल घुस गई और देखते-देखते काफी भीड़ लग गई वही टक्कर के बाद क्रेटा कार सड़क के बगल पटरी पर पलट गई तथा कार सवार मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए आसपास लोगों के सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से दोनों गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय गोंडा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया, लेकिन स्थिति नाजुक होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रिफर किया गया है। वहीं परिजनों का मानना है कि वहां भी स्थिति गंभीर है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article