कमालगंज: रामलीला मैदान के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में कोहरापुर निवासी दो व्यक्ति घायल (Two injured) हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना जहानगंज के गांव कोहरापुर निवासी सतेंद्र कुमार (45) अपनी बाइक से कस्बा कमालगंज बाजार करने निकले थे। उनके साथ गांव के ही पंचम (50) भी सवार थे।
जैसे ही वे रामलीला मैदान के पास पहुंचे, तभी खुदागंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक आकर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज पहुंचाया गया।
वहां सतेंद्र कुमार की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल पंचम का इलाज सीएचसी में चल रहा है।