34.3 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

बारिश में दो घर गिरे, स्वजन सुरक्षित, बाढ़ के पानी के बीच टला बड़ा हादसा

Must read

कंपिल: लगातार हो रही बरसात ने ग्रामीण इलाकों में मुसीबत बढ़ा दी है। क्षेत्र के गांव नूरपुर गड़िया (Village Noorpur Gadiya) में रविवार शाम अचानक एक मकान का लिंटर गिर गया, जबकि दूसरे घर की दीवार भरभराकर ढह गई (Two houses collapsed)। गनीमत रही कि दोनों परिवार सुरक्षित बच गए।

निवासी तकी अली के मकान का लिंटर रविवार शाम बारिश के दौरान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। गांव में बाढ़ का पानी भरा होने से परिवारजन पहले से ही दूसरे घर में शरण लिए हुए थे। इस कारण बड़ा हादसा टल गया।

इसी गांव निवासी बहार अली के घर के पीछे भी कई दिनों से पानी जमा था। नमी के कारण दीवार में दरार आ गई और रविवार की बारिश से दीवार गिर पड़ी। परिवारजन उसी समय दूसरे मकान में मौजूद थे, जिससे जनहानि नहीं हुई। पीड़ितों ने प्रशासन को मामले की सूचना दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article