26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

फर्रुखाबाद जिले की अलग-अलग तहसील में दो मकान गिरे

Must read

बाढ़ की विभिषिका झेल रही अमृतपुर व कायमगंज तहसील

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: Farrukhabad जिले में इस समय बाढ़ का कहर चल रहा है जिसके चलते आम जनमानस का जीवन खतरे में पड़ गया जिसके चलते कई ग्रामीण गांव से पलायन कर गए साथ ही कुछ ग्रामीण सड़क के किनारे अपना आशियाना बनाकर रहने को मजबूर है साथ ही आपको बता दें की तहसील अमृतपुर क्षेत्र के गांव बमियारी निवासी कुणेंद्र पाल पुत्र जगपाल राम लड़ैती पत्नी प्रेमपाल जो की पक्के बने मकान (houses) में दो परिवार रहते थे।

बाढ़ का पानी घर में भरा था जिसके चलते अचानक मकान भरभरा कर गिर गया। हालांकि परिवार तो बाल बाल बच गया अन्य सामान भी मकान के नीचे दब गया कुछ सामान परिजनों ने निकाल लिया लेकिन कुछ मकान के ही नीचे अभी भी दावा है परिजनों के द्वारा लेखपाल आशीष को फोन पर सूचना दे दी गई जिसके बाद लेखपाल ने पहुंचकर मौके की स्थिति को समझा।

वही कायमगंज तहसील के गांव शरीफपुर मंझा अनिल पुत्र नेत्रपाल का भी मकान अचानक बाढ़ के पानी में भी गिर गया जिससे परिवार बच गया अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया इस समय गंगा नदी कहर बरपा रही है। प्रशासन भी तैयारी किए हुए हैं। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी से ही संबंध में बात की तो उन्होंने बताया मौके पर लेखपाल को भेज कर निरीक्षण करवा कर गिरे हुए मकान मालिक के परिवारों को मुआवजा दिलवाया जाएगा

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article