26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

दुकान में करंट की चपेट में आए दो दोस्त, मौत

Must read

स्टूडियो संचालक और बचाने आए साथी की मौके पर गई जान

विद्युत पोल से करंट उतरने का आरोप, जांच में जुटा प्रशासन

रामनगर, बाराबंकी: महादेवा चौकी के पास गोबरहा स्थित हरिजन बस्ती में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों (Two friends) की करंट लगने से मौत (died) हो गई। हादसे के बाद परिवारों में कोहराम मच गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय संजय पुत्र नन्हे गौतम स्टूडियो की दुकान चलाते थे।

रविवार को वह दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही दुकान के अंदर जीने पर चढ़े, तभी करंट की चपेट में आ गए। उसी समय उनका दोस्त हौसला पुत्र दशरथ चौहान निवासी गुलरिया, मसौली उन्हें बचाने दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। दुकानदारों ने किसी तरह दोनों को जीने से हटाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम गुंजिता अग्रवाल, एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ गरिमा पंत, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर और थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

अधिकारियों ने सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया। हादसे को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। प्रशासन का कहना है कि दुकान में लगे पंखे के कटे तार से करंट फैला, जबकि परिजनों व स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुकान के पास लगे विद्युत पोल से करंट उतरने से हादसा हुआ। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article