चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के तारजीवनपुर रेलवे फाटक पर शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। फुटबॉल खेलने जा रहे दो युवकों की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि युवकों की बाइक ट्रेन में फंसकर दूर तक घसीटती चली गई।
मृतक खिलाड़ियों की पहचान गांव के रहने वाले दो युवकों के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों खिलाड़ी एक ही बाइक पर सवार होकर तारजीवनपुर स्थित फुटबॉल मैदान जा रहे थे। इसी दौरान वे जल्दबाजी में बंद रेलवे फाटक पार करने लगे, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
लोगों का दावा – हेडफोन लगाए होने से नहीं सुन पाए ट्रेन की आवाज
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों युवकों ने कान में हेडफोन लगाया हुआ था, जिससे वे ट्रेन के हॉर्न की आवाज नहीं सुन सके और हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। अपने बेटों की lifeless bodies देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अलीनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।