– सात लोगों से प्लॉट दिलाने के नाम पर की गई ठगी, हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज
लखनऊ। राजधानी के प्रतिष्ठित रोहतास बिल्डर के खिलाफ ठगी के गंभीर आरोप सामने आए हैं। बिल्डर के मालिक परेश रस्तोगी समेत तीन अन्य के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन पर सात लोगों से मिलकर कुल 72.62 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।
गोरखपुर निवासी प्रभाकर सिंह की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार, वर्ष 2012 में उन्होंने और उनके रिश्तेदारों ने लखनऊ में जमीन खरीदने की योजना बनाई थी। इस दौरान उनकी मुलाकात रोहतास बिल्डर के प्रतिनिधियों परेश रस्तोगी, पीयूष और दीपक से हुई, जिन्होंने उन्हें सुल्तानपुर रोड स्थित एक परियोजना में प्लॉट दिखाए और निवेश के लिए प्रेरित किया।
प्रभाकर सिंह ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने जल्द कब्जा और रजिस्ट्री का झांसा देकर लाखों रुपये ले लिए। लेकिन न तो जमीन का कब्जा दिया गया और न ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी की गई। लंबे समय तक जब उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता रहा, तब उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस के अनुसार, पूरे मामले में धोखाधड़ी और विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है और आरोपियों की भूमिका की पुष्टि के लिए दस्तावेज़ी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।