बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में बीते शनिवार को 2 कॉन्स्टेबल (constables) ने शराब के नशे में महिला SHO से बदसलूकी की। उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। SHO सिविल ड्रेस में खुद को डॉक्टर को दिखाने आई थीं। तभी कॉन्स्टेबल अनुज चौधरी और रूधन खोखर ने उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी लगा दी। जब महिला ने उनसे गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दोनों बदसलूकी करने लगे।
महिला ने दोनों कॉन्स्टेबल को बताया कि मैं महिला थाने की प्रभारी हूं। तब भी दोनों नहीं माने। दोनों ने कहा कि होगी थाना प्रभारी, जाओ कप्तान को फोन करके बता दो। एएसपी से शिकायत के बाद दोनों कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी ने दोनों के खिलाफ जांच बैठा दी है।
एसएसपी ने दोनों के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं, मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि हुई है कि घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे। मामला शनिवार देर रात आवास विकास कॉलोनी के पास का है। महिला थाने की प्रभारी हैं और दोनों कॉन्स्टेबल का नाम अनुज चौधरी और रूधन खोखर है।