28 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

शाइन सिटी की दो दर्जन संपत्तियां ईडी के निशाने पर, निवेशकों को वापस मिलेगी रकम

Must read

  • लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में 24 संपत्तियां चिन्हित, 550 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच

लखनऊ। बहुचर्चित रियल एस्टेट घोटाले में फंसी शाइन सिटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में फैली दो दर्जन से अधिक संपत्तियों को चिन्हित किया है। ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की है।

कंपनी पर 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है। अब ईडी की इस कार्रवाई के बाद लाखों निवेशकों को अपनी रकम वापस मिलने की उम्मीद जगी है।

ईडी ने देशभर में शाइन सिटी की जिन संपत्तियों को चिन्हित किया है, उनमें लखनऊ की 11, नोएडा की 7 और दिल्ली की 6 संपत्तियां शामिल हैं। इनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 550 करोड़ रुपये आंकी गई है।

स्थान चिन्हित संपत्तियां अनुमानित मूल्य (₹ करोड़ में)

लखनऊ 11 230 करोड़
नोएडा 7 180 करोड़
दिल्ली 6 140 करोड़
कुल 24 550+ करोड़

इनमें लखनऊ का मुख्य कार्यालय, नोएडा में व्यावसायिक भूखंड, और दिल्ली में शेल कंपनियों के नाम पर खरीदी गई संपत्तियां शामिल हैं। इसके साथ ही कई बैंक अकाउंट और दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है।

शाइन सिटी ने रियल एस्टेट, कृषि भूमि, हाउसिंग प्रोजेक्ट्स और निवेश योजनाओं के नाम पर लगभग 5 लाख निवेशकों से हजारों करोड़ रुपये की ठगी की थी। शिकायतों के अनुसार, लोगों को मकान, प्लॉट और मोटे मुनाफे का लालच देकर उनसे पैसा वसूला गया, लेकिन ज़्यादातर प्रोजेक्ट्स कभी पूरे ही नहीं हुए।

ईडी के अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई संपत्तियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत नीलाम किया जाएगा, और उससे प्राप्त राशि से निवेशकों को उनकी निवेश राशि लौटाई जाएगी।

इस उद्देश्य से लखनऊ में एक स्पेशल निवेशक हेल्प सेल की स्थापना की गई है, जहां प्रभावित लोग अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

ईडी ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में शाइन सिटी से जुड़ी और संपत्तियों को भी  अटैच किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि, “निवेशकों से ठगी कर बनाई गई अवैध संपत्तियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

लखनऊ स्थित ईडी कार्यालय या ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करें ताकि उनकी राशि वापसी की प्रक्रिया में उन्हें शामिल किया जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article