फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र (Maudarwaja area) के बीबीगंज ठाकुरद्वारा के पास स्थित एक बगिया में दो खतरनाक सांप (dangerous snakes) दिखाई देने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासी निर्मल शाक्य ने सांपों को देखकर तत्काल सभासद जयवीर शाक्य को सूचना दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभासद ने बिना देर किए वन विभाग की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया।
जानकारी मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। बताया गया कि पिछले तीन–चार दिनों से कुएं के पास सांप दिखाई दे रहा था, जिसके चलते मोहल्ले में भय का वातावरण बना हुआ था। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी सतर्कता के साथ रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने दोनों सांपों को सुरक्षित रूप से काबू में कर लिया। रेस्क्यू पूरा होने के बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों ने शुरू में इन सांपों को अजगर समझ लिया था, लेकिन रेस्क्यू पूरी होने के बाद रेंजर अनूप कुमार ने बताया कि
“यह सांप अजगर नहीं है, बल्कि उससे मिलता-जुलता दिखने वाला अत्यंत जहरीला सांप ‘रसल वाइपर’ है। यह बेहद खतरनाक प्रजाति है और इसके काटने में अत्यधिक विष होता है। सौभाग्य से दोनों सांपों को सुरक्षित पकड़ लिया गया है।”
वन विभाग के अनुसार आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों सांपों को सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ा जाएगा।


