कंपिल क्षेत्र में सक्रिय था गिरोह, पुलिस ने दबिश देकर दबोचा, जेल भेजे गए दोनों आरोपी
कंपिल (फर्रुखाबाद): गौकशी की झूठी सूचना देकर निर्दोष किसानों से जबरन वसूली करने वाले दो शातिरों को कंपिल पुलिस (kampil police ) ने गिरफ्तार (arrested) कर जेल भेज दिया है। आरोपियों का मकसद किसानों को गौकशी में फंसाने की धमकी देकर उनसे अवैध रूप से पैसे ऐंठना था। पुलिस अब इनके अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मामला जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के गांव भूड़ेली निवासी राहुल की तहरीर पर उजागर हुआ। राहुल ने बताया कि वह चार दिन पूर्व अपनी बहन के गांव नदरौली (कासगंज) गाय और उसका बछड़ा पिकअप वाहन से ले जा रहा था। जैसे ही वह कंपिल सिवारा मार्ग पर गांव सिवारा मढ़ी के पास पहुंचा, तभी सिकंदरपुर अगू निवासी अंकित मिश्रा अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और उसकी पिकअप को जबरन रोक लिया।
राहुल का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसे गौकशी के लिए गाय ले जाने का झूठा आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पीड़ित ने कंपिल थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंकित मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच में उसके साथी पहाड़पुर निवासी दानवीर को भी दोषी पाया।
थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि दोनों आरोपित किसानों से गौकशी के नाम पर जबरन रुपए वसूलते थे और पैसे न देने पर मारपीट कर उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देते थे। इसके साथ ही फर्जी सूचना देकर पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास करते थे। शनिवार सुबह कंपिल पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि इनके खिलाफ अन्य मामलों की जानकारी एकत्र की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।