24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

समय की चूक भारी पड़ी: देरी से पहुंचे दो अभ्यर्थी परीक्षा से हुए वंचित, केंद्र पर लौटाया गया

Must read

कमालगंज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 रविवार को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। हालांकि, समय पालन की सख्ती के चलते दो अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं मिला और उनकी परीक्षा छूट गई, जिससे उन्हें भारी मायूसी झेलनी पड़ी।

परीक्षा के लिए कमालगंज नगर में तीन विद्यालयों आर.पी. डिग्री कॉलेज, आर.पी. इंटर कॉलेज और फिरोज गांधी जनता इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। कुल 1248 परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी। आरपी डिग्री कॉलेज में 480, आरपी इंटर कॉलेज में 384 तथा फिरोज गांधी जनता इंटर कॉलेज में 384 परीक्षार्थियों को बैठाया गया।

सुबह परीक्षा शुरू होने से पहले ही केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जा रही थी। इसी दौरान पीलीभीत निवासी प्रभाकर चौधरी और लखनऊ के सीतापुर रोड निवासी विवेक शर्मा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए क्रमशः 9:17 और 9:15 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन नियत समय सीमा के पार पहुंचने के कारण उन्हें केंद्रों के गेट से ही लौटा दिया गया। प्रभाकर ने बताया कि वह कार से आया था और फर्रुखाबाद के पांचालघाट पुल पर करीब तीन घंटे के जाम में फंस गया।

वहीं विवेक ने बताया कि वह लखनऊ से बाइक द्वारा आया था, लेकिन समय पर नहीं पहुंच सका। दोनों अभ्यर्थियों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर राजीव कुमार से मौके पर विनती की, लेकिन नियमानुसार किसी भी अभ्यर्थी को निर्धारित समय के बाद प्रवेश देने की अनुमति नहीं दी गई।

निराश भाव में दोनों अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े नजर आए। यह घटना समय की महत्ता और परीक्षा में अनुशासन की कड़ाई को दर्शाती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article