सोनौली बॉर्डर के पास बस डिपो में मारपीट, पुलिस ने संभाला मामला
महराजगंज। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर के समीप स्थित बस डिपो परिसर में शनिवार को दो बस चालकों के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसों से हमला किया, जिससे एक चालक लहूलुहान हो गया।
घटना सरकारी बस अड्डे पर खड़ी एक बस के अंदर शुरू हुई, जहां दोनों चालकों के बीच कहासुनी हो रही थी। अचानक मारपीट शुरू होते ही बस में बैठे यात्री घबराकर नीचे उतर आए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों चालकों को अलग कर विवाद शांत कराया। पुलिस ने घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जबकि दूसरे चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच जारी है।