– अज्ञात वाहन चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी
फर्रुखाबाद: राजेपुर थाना (Rajepur PS) क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह करीब 11:30 बजे गांधी निवासी फूलचंद्र के पुत्र प्रियांशु (14) और गौरव (10) अपने गांव के सामने भरे बाढ़ के पानी में नहा रहे थे। नहाने के बाद जैसे ही दोनों भाई सड़क पर आए, तभी Farrukhabad की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर तड़पने (injured) लगे। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।