– मासूम समेत पांच लोग थे सवार, दो घायल अस्पताल में भर्ती
बदायूं । बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गोहर गांव के पास सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों (Bikes) की आमने-सामने जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को सीएचसी बिसौली में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों की पहचान की जा रही,जबकि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।