मोहम्मदाबाद: संकिसा रोड पर दो बाइकों (bikes) की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल (injured) हो गए। राहगीरों की सूचना पर डायल 108 एम्बुलेंस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लेकर आई, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना में जनपद हरदोई के ग्राम सराय निवासी 25 वर्षीय अशोक कुमार, उनकी 21 वर्षीय पत्नी दीपशिखा और 8 माह का पुत्र कुश घायल हो गए। ये सभी बाइक से अपनी बहन के घर शादी में हन्नूखेड़ा जा रहे थे।
दूसरी बाइक पर सवार थाना अलीगंज के ग्राम कालिंजर निवासी राजकुमार के 25 वर्षीय पुत्र दीप रतन भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दीप रतन मेजर शिवदयाल सिंह कॉलेज से बी फार्मा द्वितीय वर्ष का डिप्लोमा कर रहे हैं और हादसे के समय कॉलेज जा रहे थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रशांत सेंगर ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए उन्हें राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल रेफर किया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।


