गोंडा: जनपद गोंडा के कोतवाली मनकापुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिल (motorcycles) बरामद करने का दावा किया है। गिरफ्तारी (arrested) के संबंध में बताया गया कि थाने के वरिष्ठ उपरीक्षक रात में गस्त के लिए निकले थे तभी उन्हें सूचना मिली कि आईटीआई मोड़ से दो लोग चोरी की मोटरसाइकिल के साथ निकल रहे हैं,जिसके आधार पर रोक कर पूछताछ की गई तो सूचना सत्य पाई गई।
मौके से पूछताछ करने पर गिरफ्तार विष्णु यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी महेवा नानकार मनकापुर तथा अलखराम उर्फ सुत्तन यादव पुत्र दूधनाथ उम्र 22 वर्ष निवासी चौबेपुर मनकापुर की निषादेही पर महेवा नानकार गांव स्थित आम की बाग से तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए बड़ा खुलासा करके अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के साथ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से जेल भेजा गया है।
वहीं गिरफ्तारी को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार विष्णु यादव व अलख राम दोनों लोग साथ में मिलकर आर्थिक लाभ कमाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।और पूछताछ में विष्णु यादव ने बताया कि हम लोग अपने साथी अमित वर्मा व महेंद्र यादव के साथ मिलकर लखनऊ, झिलाही बाजार, वजीरगंज और बलरामपुर से मोटरसाइकिल को चोरी किया था। जिसके आधार पर मानकपुर पुलिस कार्यवाही करते हुए एक बजाज प्लैटिना,एक हीरो एचएफ डीलक्स तथा एक बजाज सीटी 110 के साथ एक हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।