गोंडा: गोंडा जनपद के नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी करने के आरोप में दो लोगों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार (arrested) करने का दावा किया है। मामले में जानकारी देते हुए बताया गया कि थाना क्षेत्र की पीड़िता रेशमा पत्नी मोहम्मद नदीम निवासी काशीराम कालोनी पंतनगर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 9 सितंबर को पीड़िता अपने मायके गई थी तभी चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व 5100 रुपए नगद चुरा लिए।
जिसके संबंध में नगर पुलिस ने विवेचना के दौरान मिले साक्ष्य के अनुसार मामले में सैफ अली पुत्र छोट्टन तथा नौशाद अली उर्फ खतरा पुत्र इस्लाम अली को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही के साथ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से जेल भेजा गया है।