29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

50 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के आरोप में दो गिरफ्तार

Must read

– निवेशकों की मेहनत की कमाई हड़पने का गंभीर आरोप

लखनऊ/ कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (E.O.W.) ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के गबन (fraud) के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार (arrested) किया है। ये दोनों आरोपी इन्फोकेयर इन्फ्रन्टल, इन्फोकेयर एग्रो इंडिया लिमिटेड, आईसीसीएफ और इन्फोकेयर एग्रीकल्चर मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के निदेशक बताए जा रहे हैं।

मामला जनपद लखीमपुर खीरी के थाना पलिया का है, जहां इन कंपनियों की शाखा खोलकर सावधि जमा (एफडी) और आवृत्ति जमा (आरडी) योजनाओं के जरिए निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा कराए गए थे। आरोप है कि कंपनी के निदेशकों ने योजनाओं में निवेश की गई इस पूरी धनराशि का गबन किया और फरार हो गए। इस संबंध में 2018 में थाना पलिया में मुकदमा संख्या 121/2018, धारा 406 और 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। शासन ने 5 जुलाई 2021 को इस मामले की विवेचना आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी रवी देवल और मनीश देवल, पुत्रगण रामशंकर देवल, निवासी 244 एन-2 रोड, हरजेन्द्र नगर, लालबंगला, थाना चकेरी, कानपुर नगर, धारा 409, 420, 467, 468, 471 और 120बी आईपीसी के तहत दोषी पाए गए।

ईओडब्ल्यू की टीम इनकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे। आखिरकार, 12 अगस्त 2025 को आर्थिक अपराध शाखा लखनऊ की टीम ने थाना चकेरी, कानपुर नगर क्षेत्र से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। अधिकारियों के अनुसार, इन पर निवेशकों की मेहनत की कमाई हड़पने का गंभीर आरोप है, और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article