24.3 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

बिना लाइसेंस आतिशबाजी लेकर आये दो गिरफ्तार, दुकानदार पर भी कसेगा शिकंजा

Must read

फर्रुखाबाद: दीपावली नजदीक आते ही अबैध आतिशबाजी (unlicensed fireworks) कारोबारी सक्रिय हो गये हैं| अधिक मुनाफा कमानें का लालच उन्हें गैर कानूनी कार्य करनें की तरफ आकर्षित करता है| इसी तरह के मामले में पुलिस नें बिना लाइसेंस भारी मात्रा में अबैध आतिशबाजी लानें में दो को गिरफतार (arrested) किया है| लेकिन पुलिस नें उस दुकानदार पर फिलहाल कोई जिसने बिना लाइसेंस भारी मात्रा में आतिशबाजी बिक्री कर दी|

आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार व उनकी टीम नें लकूला तिराहे के कुछ दूर लकूला की तरफ से आती हुई एक बोलेरो पिकअप में भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद कर ली| पकड़े गये आरोपियों नें अपना नाम अभिषेक गुप्ता पुत्र अमरीश गुप्ता निवासी खतराना फर्रुखाबाद, मो. राशिद पुत्र खलील निवासी समधन गुरसहायगंज जनपद कन्नौज बताया| दोनों पास से कुल 620 रूपये की नकदी भी बरामद की है|

पुलिस ने आरोपियों के पास से दीपावली को बिक्री के लिए 19 कार्टून अबैध आतिशबाजी बरामद की है| पुलिस नें बिना लाइसेंस आतिशबाजी लेकर आये वाहन चालक व व्यापारी को गिरफ्तार किया है| पुलिस नें अभी उस दुकानदार पर कार्यवाही नही की जिस दुकानदार ने आरोपियों को आतिशबाजी की बिक्री की|

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article