कंपिल: थाना क्षेत्र के ग्राम सुजातपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी शिवम (22 वर्ष) (young man) ने बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह है कि शिवम की शादी मात्र 8 मई 2025 को हुई थी, यानी विवाह के महज ढाई महीने बाद उसने यह कदम उठाया।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन युवक की आत्महत्या के पीछे कोई ठोस कारण नहीं बता सके हैं। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, जबकि गांव में मातम का माहौल पसरा है।