TVS शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या, महामंडलेश्वर और पति पर आरोप

0
28

अलीगढ़l में शनिवार रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां शहर के प्रतिष्ठित TVS शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है।
हत्या का आरोप महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती और उनके पति अशोक पांडे पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि अभिषेक गुप्ता और आरोपी दंपत्ति के बीच पैसों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मृतक के परिजनों का कहना है कि दोनों आरोपी लगातार अभिषेक को धमकाते रहते थे और हत्या की चेतावनी भी दे चुके थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है। इस हत्याकांड ने अलीगढ़ के व्यापारिक जगत और धार्मिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here