26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

ट्रंप ने भारत पर बड़ा आरोप लगते हुए दी धमकी, टैरिफ और बढ़ाएंगे

Must read

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति donald trump ने एक बार फिर India को निशाने पर लेते हुए रूस से तेल की खरीद और उसकी ओपन मार्केट में बिक्री को लेकर धमकी दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा है कि वह भारत से आने वाले सामानों पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करेंगे। ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए तेल का एक बड़ा हिस्सा खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच रहा है।”

उन्होंने टैरिफ का उल्लेख किए बिना कहा, इसके कारण, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में भारी वृद्धि करूँगा। यह पोस्ट उनके उस घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश को एक अनिर्दिष्ट दंड का भी सामना करना पड़ेगा, लेकिन उन्होंने कोई विवरण नहीं दिया।

सूत्रों के अनुसार, जीडीपी में 0.2 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट की संभावना नहीं है। भारत सिर्फ सस्ते में रूसी कच्चा तेल खरीद ही नहीं रहा, बल्कि उसे रिफाइन करके बड़े मुनाफे में बेच भी रहा है। भारतीय तेल कंपनियाँ रूस से आयात बंद नहीं करेंगी क्योंकि “भारत की ऊर्जा ख़रीद राष्ट्रीय हितों और बाज़ार की ताकतों से प्रेरित है। ट्रम्प की यह धमकी यूक्रेन में युद्धविराम पर सहमति न बन पाने के कारण रूस के साथ उनके लगातार बिगड़ते संबंधों के बाद आई है। उन्होंने प्रगति न होने पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाने की भी धमकी दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article