फर्रुखाबाद| राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डबरी मार्ग पर घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोहरे के बीच अचानक सामने आई एक गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे ट्रक सड़क से नीचे उतरकर खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि चालक बाल-बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक बदायूं से बरेली की ओर जा रहा था। डबरी मार्ग पर कोहरा इतना घना था कि सामने का रास्ता ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। पशु को बचाने के प्रयास में चालक ने ट्रक को मोड़ दिया, लेकिन नियंत्रण न संभाल पाने के कारण ट्रक सड़क से नीचे उतर गया और गहरी खाई में जा गिरा।
खाई में गिरने के बाद ट्रक पास में खड़े एक पेड़ से भी टकरा गया, जिससे वाहन को भारी नुकसान पहुंचा। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। चालक को मामूली चोटें आईं, लेकिन उसकी जान बच गई।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बाद में क्षतिग्रस्त ट्रक को खाई से निकलवाने की कार्रवाई शुरू की गई। ग्रामीणों ने घने कोहरे के चलते सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।






