34.2 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

ट्रक ड्राइवर ने खुद को मारे 30 थप्पड़, मालिक ने बनाया वीडियो

Must read

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक ट्रक मालिक अपने ट्रक ड्राइवर (Truck driver) से जबरन खुद को थप्पड़ मरवा रहा है। ट्रक मालिक (truck owner) का नाम विशु तायल है, वह अपने ड्राइवर मनोज यादव से बोला की खुद को थप्पड़ मारो और वह ट्रक ड्राइवर मनोज यादव ने खुद को 30 बार थप्पड़ इसके अलावा उसके मालिक ने अपने बाउंसर से भी एक थप्पड़ मरवाया, इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात का रहने वाला ड्राइवर मनोज यादव मुजफ्फरनगर में विशु तायल का ट्रक चलाने का काम करता था। मनोज ने बताया कि जब एक दिन उससे नंबर दो का माल लोड करने को कहा गया तो उसने मना कर दिया और घर जाने के लिए कहा, तो इतने में विशु तायल ने उसे मेरठ-शामली रोड पर एक ऑफिस में बुलाया। वहां सीसीटीवी कैमरा बंद कराकर उससे जबरदस्ती थप्पड़ मरवाए।

सीसीटीवी कैमरा बंद करने के बाद ट्रक मालिक खुद से वीडियो बनाना शुरू किया और ड्राइवर मनोज से कहा खुद को थप्पड़ मारो। इसके बाद में उसने दबंगई दिखाने के लिए वीडियो वायरल कर दिया और मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच कर रही है। ट्रक यूनियन ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत के जींद जिला अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि पीड़ित के साथ वह खुद मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे। पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है और जल्द ही इस पर बड़ी कार्रवाई होगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article