16 C
Lucknow
Tuesday, November 11, 2025

जहरीला पदार्थ खाकर ट्रक ड्राइवर ने दी जान

Must read

झांसी ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, नुनुसाई गांव का मामला

कोटरा,जालौन: कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नुनुसाई (Nunusai village) में शनिवार की रात एक ट्रक चालक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला (poisonous) पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

ग्राम नुनुसाई निवासी गंगाप्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार ट्रक चालक था। शनिवार की रात वह सूरत से माल लादकर घर लौटा था। उसी रात उसने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों के अनुसार, दिनेश ने खुद बताया था कि उसने ज़हर खा लिया है। तत्काल परिजन जानकारी दी। तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज उरई ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। झांसी ले जाते समय रास्ते में ही दिनेश की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक दिनेश की शादी ओरछा मंदिर में ममता के साथ हुई थी। उसकी एक दो वर्षीय बेटी काव्या है। युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article