24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

उत्पीड़न से परेशान सचिन वर्मा ने लगाई न्याय की गुहार, क्षेत्राधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

Must read

बहराइच के केसरगंज क्षेत्र के पीड़ित बोले — ठगी के मामले में पुलिस ने मदद की जगह किया उत्पीड़न

लखनऊ: बहराइच जनपद के केसरगंज क्षेत्र के निवासी सचिन वर्मा (Sachin Verma) ने आज लखनऊ में प्रेस वार्ता कर पुलिस प्रशासन पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को विष्णु और उसके साथियों ने उनसे 17 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी। इस मामले में उन्होंने थाने में शिकायत दी, जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी रवि खोखर को सौंपी गई थी।

सचिन वर्मा का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था और थाने पर बुलाकर 10 लाख रुपये तत्काल और 7 लाख रुपये अगले दिन दिलाने का वादा किया गया, लेकिन बाद में न तो रकम वापस कराई गई और न ही कोई कार्रवाई की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने उल्टा उन्हें ही परेशान करना शुरू कर दिया।

पीड़ित ने कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे। पीड़ित सचिन वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका उद्देश्य केवल इतना है कि “ठगी के आरोपी सजा पाएं और पुलिस अपनी निष्पक्षता साबित करे।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article