प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली इलाके में 40 वर्षीय जिला समाज कल्याण अधिकारी (district social welfare officer) ने घरेलू कलह के चलते आज गुरुवार को फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त (suicide) कर ली है। जिला समाज कल्याण अधिकारी की पोस्टिंग इन दिनों आजमगढ़ जनपद में थी। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टि से अभी तक घरेलू कलह के चलते आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है, पुलिस आगे की जाँच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ के पूरे केशव राय गाँव निवासी आशीष कुमार सिंह आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे और छुट्टी पर घर आए थे। उन्हें गुरुवार की सुबह ड्यूटी पर जाना था लेकिन सुबह करीब नौ बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में उनका फंदे पर झूलता हुआ शव देख कर परिवार के लोग अवाक रह गए और रोना-पिटना मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आशीष सिंह सुबह आजमगढ़ में अपनी ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी वह दो माह से अपने मायके में रह रही अपनी पत्नी से फोन पर बात करने के बाद अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद जब परिजनों ने देखा तो वह फंदे से लटके मिले। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।