लखनऊ: लखनऊ से कानपुर के बीच बन रहे एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway) पर एलीवेटेड रोड (elevated road) की रेलिंग अब तिरंगे (Tricolor) की जगह सफेद रंग में नजर आएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने स्थानीय लोगों की आपत्तियों और तिरंगे के सम्मान को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। पहले रेलिंग पर तिरंगे के रंग (केसरिया, सफेद और हरा) में पेंट किया गया था, जिसे लेकर सफर के दौरान संभावित गंदगी और अपमान की आशंका जताई जा रही थी।
स्थानीय निवासियों ने कहा था कि सड़क किनारे थूकने जैसी आदतें आम हैं, ऐसे में तिरंगे की रेलिंग गंदगी की शिकार होकर अपमानित हो सकती है। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक ने निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की और 31 अक्टूबर तक लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का काम पूरा करने को कहा।
इस परियोजना के तहत 18 किलोमीटर एलीवेटेड रोड और 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड मार्ग का निर्माण हो रहा है, जिसमें लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सरोजनीनगर, बंथरा और जुनाबगंज क्षेत्रों में कार्य तेजी से चल रहा है।