फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी की जिला संगठनात्मक मासिक बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय आवास विकास में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत में हाल ही में दिवंगत हुए पार्टी नेताओं के परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कमालगंज के नगर अध्यक्ष एवं सपा के संस्थापक सदस्य बिल्लू श्रीवास्तव की पत्नी अनीता देवी, पूर्व सांसद स्व. छोटे सिंह यादव, एवं वरिष्ठ नेता रामानंद प्रजापति की माता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।
बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर कमेटियों के गठन तथा पुनर्गठन पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के सभी बूथों पर बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा, “सदर विधानसभा सहित सभी क्षेत्रों में पदाधिकारी जिम्मेदारी लें, बूथ कमेटियों का गठन करें और पहले से बनी कमेटियों की समीक्षा कर उन्हें सक्रिय करें।”
बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रत्येक बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) अपनी फोटोयुक्त सूची जल्द से जल्द संबंधित सेक्टर प्रभारियों को सौंपें। तीन बैठक से लगातार अनुपस्थित पदाधिकारियों को नोटिस भेजने की जिम्मेदारी पूर्व कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा को सौंपी गई।
बैठक का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता मुन्ना यादव ने किया। इस अवसर पर मोहम्मदाबाद के पूर्व चेयरमैन हरीश यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, फ्रंटल संगठन प्रभारी रामपाल सिंह यादव, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष साजिद अली खान, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष अनुराग यादव, महिला सभा अध्यक्ष सुलक्षणा सिंह, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बंटी यादव, बाबा साहब वाहिनी अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी, एवं कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा संगठन के वरिष्ठ सदस्य शैलेश अवस्थी, रूक्मांगल सिंह, शिव शंकर शर्मा, निज़ाम अंसारी, मोहम्मद अकलीम, अखिल कठेरिया, छात्र सभा से रवि यादव, नवाबगंज नगर अध्यक्ष आदेश यादव व अश्विनी यादव, युवजन सभा प्रदेश सचिव लाइक यादव, तथा जिला सचिव संजीव मिश्रा कल्लू, अनुसूचित प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमित कठेरिया, रामवीर सिंह बाथम, अर्चित मिश्रा, अशर्फीलाल दिवाकर, मुख्तार आलम, हामिद अंसारी, अमीर सिंह यादव, जगनरेश सिंह यादव सहित करीब एक सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रह।
बैठक में संगठन की आगामी रणनीति, जनसंपर्क अभियान, बूथ पुनर्गठन एवं कार्यकर्ताओं के परीक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पार्टी नेतृत्व ने कहा कि आगामी चुनावी परिस्थितियों को देखते हुए हर कार्यकर्ता को अपने बूथ पर सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
जिलाध्यक्ष ने अंत में सभी कार्यकर्ताओं से कहा,
समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का वक्त है, हमें एकजुट होकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना होगा।


