कन्नौज | देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कन्नौज में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। घंटाघर स्थित अमर जवान चौक पर आयोजित समारोह में सेना के जवानों, अधिकारियों और जिला प्रशासन ने वीर सपूतों को नमन किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व ब्रिगेडियर मनीष जैन ने किया। उनके साथ बड़ी संख्या में सेना के जवान उपस्थित रहे। बैण्ड बाजे की मधुर और भक्तिमय धुनों के बीच शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर कारगिल युद्ध के अद्भुत साहस और बलिदान को याद किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री जिला मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित विशेष समारोह में शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित करेंगे। इस दौरान प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए जाएंगे।
“कारगिल के वीरों ने देश की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, उसे हम कभी नहीं भूल सकते। यह दिन हमें देशभक्ति, साहस और समर्पण की भावना से प्रेरित करता है।”
— आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, जिलाधिकारी, कन्नौज