कन्नौज: 103 वायु रक्षा रेजीमेंट, भरतपुर में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए अग्निवीर सौरभ पाल (martyr Saurabh Pal) की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को उनके पैतृक गांव भरखरा में शांति हवन एवं श्रद्धांजलि सभा (first death anniversary) का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद के परिजनों, समाजवादी पार्टी के नेताओं और ग्रामीणों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में शहीद के पिता राकेश पाल ने बताया कि प्रशासन और सरकार की ओर से किसी भी अधिकारी ने कार्यक्रम में आना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को अब तक किसी प्रकार की मदद नहीं दी गई, जिससे परिजन आहत हैं।
इस अवसर पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अंशू पाल ने कहा कि “शहीद सौरभ पाल ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की है। उनका बलिदान युवाओं को हमेशा प्रेरित करेगा।” उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को गलत नीति बताते हुए कहा कि सभी सैनिकों को समान दर्जा और शहीद होने पर समान सम्मान मिलना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान कैप्टन रवीन्द्र कुमार और सैनिक प्रकोष्ठ के सैनिकों ने समाधि स्थल पर ध्वजारोहण किया और शहीद के पिता राकेश पाल, भाई उत्कर्ष पाल तथा बहनों पूजा, रचना और अर्चना को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभा में उपस्थित वक्ताओं ने शहीद सौरभ पाल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान देश और समाज के लिए प्रेरणा है।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से सपा प्रवक्ता विजय द्विवेदी, पूर्व राज्यसभा सांसद राम बक्स वर्मा, इसहाक खां, हुकुम सिंह यादव, कुक्कू चौहान, रामऔतार यादव, नरेंद्र सिंह यादव, रामपाल सूबेदार, ऋषभ गुप्ता, अमित यादव, बलजीत राजपूत, रवि पाल, ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा (उमर्दा) सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


