25.4 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

पूर्व राष्ट्रपति की पुण्यतिथि पर नन्हा कलाम पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Must read

-युवाओं ने लिया कलाम साहब के विचारों पर चलने का संकल्प

उरई (जालौन)। भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के पास स्थित नन्हा कलाम पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. कलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। जिसके बाद उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों और विचारों को स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

मिसाइल मैन की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर ने कहा, देश के नौजवानों को चाहिए कि वे डॉ. कलाम के पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्र को सशक्त बनाने और अखंड भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। कलाम साहब का जीवन हमें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर शांतिस्वरूप माहेश्वरी ने कहा कि डॉ. कलाम ने विज्ञान और शिक्षा को जनसेवा का माध्यम बनाया। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उन्होंने न केवल भारत को मिसाइल तकनीक में आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि शिक्षा और स्वप्नदृष्टा होने का भी आदर्श प्रस्तुत किया। सभा में शहर के शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। छात्रों ने डॉ. कलाम के जीवन प्रसंग, वैज्ञानिक उपलब्धियों और प्रेरणादायक विचारों को साझा किया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर अलीम सर, प्रदीप महतवानी, राहुल अलाईपुरा, राजकुमार दोहरे, मुकुंद माहेश्वरी, नरेंद्र कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. कलाम की स्मृति को जीवंत बनाए रखने हेतु ऐसे आयोजन आगे भी जारी रहेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article