गोण्डा: विकासखंड झंझरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभाओ में किया गया रामनगर तरहर हरि संकरी वृक्षारोपण (Tree plantation) स्थान ग्राम सभा के शमशान भूमि में व ग्राम सभा ताजपुर हरि संकरी पौधारोपण स्थान टेढ़ी नदी तट पर शिव मंदिर समीप व ग्राम सभा नारायणपुर ओली हरि संकरी वृक्षारोपण स्थान देवस्थान बांद्रे बाबा व ग्राम सभा कंसापुर हरि संकरी वृक्षारोपण स्थान पंचायत भवन ब्रह्मा विष्णु महेश के प्रतीक के रूप में ग्राम सभाओं में स्थापित किया गया तथा लोक भारती के शारदा कांत पांडे द्वारा ग्राम सभा के सभी संभ्रांत व्यक्ति हुआ जन्म प्रतिनिधियों से सेवा सुरक्षा के लिए संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थितग्राम प्रधान मालती तिवारी राजन तिवारी गौरव महंत दिनेश शुक्ला प्रधान रानू शुक्ला जी परमेश्वर दत्त शुक्ला जी शुक्ला जी सुशील शुक्ला जी शिव शंकर तिवारी राजन प्रधान पूर्व प्रधान देवेंद्र पाठक रमेश पांडे विकास मिश्रा शुभम विश्वकर्मा अमित तिवारी अर्जुन गौतम दिनेश गुप्ता प्रधान दिनेश पांडे, प्रधान प्रतिनिधि रंजीत पांडेय विकास मिश्रा अमोद सिंह, हिमांशु तिवारी, शुभम विश्वकर्मा, बच्चू पाल,महेश कुमार, सोनू पंडित, पंकज, अमर पाल, आकाश, सागर, राजू मौर्य आनंद वर्मा।