नवाबगंज (गोण्डा): क्षेत्र के कटरा शिवदयालगंज – किशुनदासपुर मार्ग पर सोमवार को सुबह से हो रही भारी बारिश (heavy rain) से एक अर्जुन का पेड़ सडक पर गिर (Tree fell) गया जिससे घंटो तक यातायात प्रभावित रहा और जाम लगा रहा।
कटरा शिवदयालगंज – किशुनदास पुर मार्ग पर सोमवार को दिन में करीब 2 बजे एक अर्जुन का पेड़ सडक के बीचोंबीच गिर गया। पेड़ गिरने से घंटो तक यातायात बाधित रहा और वाहनों का लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पंहुचे वन दरोगा अरूण तिवारी ने पेड़ कटवाकर रास्ता साफ कराया तब जाके यातायात शुरू हो सका। पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूट गये हैं जिससे की आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित है।