कमालगंज: क्षेत्र में तेज हवाओं और बारिश के कारण 33 केवी विद्युत लाइन पर पेड़ गिर (Tree fell) जाने से जरारी और पहाला फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित (power supply interrupted) हो गई है। दोनों क्षेत्रों की लाइनें फिलहाल ब्रेकडाउन में हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पेड़ हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही लाइन से पेड़ हटाकर मरम्मत कार्य पूरा होगा, बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।
33 केवी लाइन पर पेड़ गिरा, जरारी और पहाला क्षेत्र की आपूर्ति बाधित
