मेरठ: यूपी के मेरठ (Meerut) में एक साथ आये बारिश (rain) और भूकंप (earthquake) ने तबाही मचा दी। इस तबाही में एक बड़ा पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा, इसकी चपेट में आने से बाइक पर सवार ढाई साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पिता (father) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार दोपहर की है। किला परीक्षितगढ़ रोड पर भूकंप के झटके महसूस होने के साथ बारिश भी हो रही थी। भूकंप की वजह से सड़क किनारे लगा पेड़ झुक गया और अचानक से गिर पड़ा। उसी दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार पिता-पुत्री पर पेड़ अचानक से उनके ऊपर गिर गया।
घटना में बाइक सवार ढाई साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को देखते ही लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता को मेरठ के जिला अस्पताल भिजवाया गया। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।